Sri Ram Katha Gyan Yagya Samiti Panchpuri Haridwar

हिन्दुत्व को प्राचीन काल में सनातन धर्म कहा जाता था। हिन्दुओं के धर्म के मूल तत्त्व सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा, दान आदि हैं जिनका शाश्वत महत्त्व है। अन्य प्रमुख धर्मों के उदय के पूर्व इन सिद्धान्तों को प्रतिपादित कर दिया गया था। इस प्रकार हिन्दुत्व सनातन धर्म के रूप में सभी धर्मों का मूलाधार है क्योंकि सभी धर्म-सिद्धान्तों के सार्वभौम आध्यात्मिक सत्य के विभिन्न पहलुओं का इसमें पहले से ही समावेश कर लिया गया था। मान्य ज्ञान जिसे विज्ञान कहा जाता है प्रत्येक वस्तु या विचार का गहन मूल्यांकन कर रहा है और इस प्रक्रिया में अनेक विश्वास, मत, आस्था और सिद्धान्त धराशायी हो रहे हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आघातों से हिन्दुत्व को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके मौलिक सिद्धान्तों का तार्किक आधार तथा शाश्वत प्रभाव है। भारत भूमि में अनेक ऋषि, सन्त और द्रष्टा उत्पन्न हुए हैं। उनके द्वारा प्रकट किये गये विचार जीवन के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हैं। कभी उनके विचार एक दूसरे के पूरक होते हैं और कभी परस्पर विरोधी। हिन्दुत्व एक उद्विकासी व्यवस्था है जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता रही है। इसे समझने के लिए हम किसी एक ऋषि या द्रष्टा अथवा किसी एक पुस्तक पर निर्भर नहीं रह सकते। यहाँ विचारों, दृष्टिकोणों और मार्गों में विविधता है किन्तु नदियों की गति की तरह इनमें निरन्तरता है तथा समुद्र में मिलने की उत्कण्ठा की तरह आनन्द और मोक्ष का परम लक्ष्य है। हिन्दुत्व एक जीवन पद्धति अथवा जीवन दर्शन है जो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को परम लक्ष्य मानकर व्यक्ति या समाज को नैतिक, भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के अवसर प्रदान करता है। हिन्दू समाज किसी एक भगवान की पूजा नहीं करता, किसी एक मत का अनुयायी नहीं हैं, किसी एक व्यक्ति द्वारा प्रतिपादित या किसी एक पुस्तक में संकलित विचारों या मान्यताओं से बँधा हुआ नहीं है। वह किसी एक दार्शनिक विचारधारा को नहीं मानता, किसी एक प्रकार की मजहबी पूजा पद्धति या रीति-रिवाज को नहीं मानता। वह किसी मजहब या सम्प्रदाय की परम्पराओं की संतुष्टि नहीं करता है। आज हम जिस संस्कृति को हिन्दू संस्कृति के रूप में जानते हैं और जिसे भारतीय या भारतीय मूल के लोग सनातन धर्म या शाश्वत नियम कहते हैं वह उस मजहब से बड़ा सिद्धान्त है जिसे पश्चिम के लोग समझते हैं । कोई किसी भगवान में विश्वास करे या किसी ईश्वर में विश्वास नहीं करे फिर भी वह हिन्दू है। यह एक जीवन पद्धति है; यह मस्तिष्क की एक दशा है। हिन्दुत्व एक दर्शन है जो मनुष्य की भौतिक आवश्यकताओं के अतिरिक्त उसकी मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक आवश्यकता की भी पूर्ति करता है। प्रत्येक हिन्दू एवं अन्य धर्मावलम्बी के आध्यातिमक एवं धार्मिक उन्नयन हेतू संस्था राम कथा का आयोजन करती है- हमारा दृढ़ विश्वास है कि रामकथा श्रवण व श्री राम द्वारा स्थापित उच्च आदर्शो का पालन कर प्रत्येक व्यकित अपना जीवन सुखमय शानितमय एवं वैभव युक्त बना सकता है। संस्था हरिद्वार में एक वृद्वाश्रम एवं गौशाला निर्माण हेतू प्रयत्नशील है।

हमसे संपर्क करें

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति पंचपुरी हरिद्वार
द्वारा राकेश कुमार अग्रवाल 09837053861,
24 वी विष्णु गार्डन पोस्ट आफिस गुरूकुल कांगड़ी 249404
हरिद्वार उत्तराखंण्ड

द्वारा सुनील अग्रवाल 09837054585,
बलाजी काम्पलेक्स रानीपुर मोड़ हरिद्वार

सम्पर्क सूत्र 09927888988, 09760497183, 09319020809,09837053861, 09837054585,

सहयोग राशि हेतु आप हमारे एकांउट में राशि जमाकर दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है

एकांउट – श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति पंचपुरी हरिद्वार
बैंक -बैक आफ बडौदा, चन्द्राचार्य चौक शाखा
एकांउट संख्या- 27110100022154
IFSC CODE – BARB0BLYHAR
BRANCH CODE – BLYHAR

*********************************************************

दिनांक: 2 से 8 सितंम्बर 2013 तक
समय अपराहन: 4 से 7 बजे तक
कथा स्थल: श्री प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार
समापन: 9 सितंम्बर 2013
कथा समय: प्रात; 9 से 12 बजे तक
कथा व्यास: पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − three =

error: Content is protected !!